अगर आप 10 वी पास है, और रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो आज का यह पोस्ट खास आपके लिए ही हैं। इस पोस्ट मे हम आपको रेलवे के उन सभी जॉब के बारे में बताएंगे ।
जिनको आप 10 वी कक्षा की पढ़ाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं। तो दोस्तो अगर आप साल 2024 या आने वाले साल 2024 में रेलवे में जॉब पाना चाहते है तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़े ।
रेलवे में 10 वी पास लोगो के लिए नौकरी
यहां नीचे हम आपको एक टेबल के जरिए रेलवे के उन सभी जॉब के बारे में बता रहे हैं। जिन्हे आप 10 वी कक्षा की पढ़ाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं।
जॉब का नाम | मासिक सैलरी (लगभग) |
---|---|
सहायक लोको पायलट | ₹25,000 – ₹30,000 |
रेलवे क्लर्क | ₹20,000 – ₹25,000 |
ट्रैक मैन | ₹18,000 – ₹22,000 |
सफाई कर्मचारी | ₹15,000 – ₹18,000 |
गैंग मैन | ₹18,000 – ₹22,000 |
कंप्यूटर ऑपरेटर | ₹20,000 – ₹25,000 |
ध्यान देने वाली बात यह हैं , दोस्तों की ऊपर हमने आपको जितने भी रेलवे जॉब के बारे में बताये हैं , उन्हें 10 वी पास लोग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |
अब अगर आप इन जॉब के बारे में नहीं जानते हैं , तो आपको चिंता या टेंसन लेने की कोई बात नहीं हैं. आगे हम आपको एक एक करके रेलवे के इन सभी जॉब के बारे में अच्छे से बता रहे हैं |
रेलवे में 10 वी पास लोगो के लिए नौकरी ( जॉब की जानकारी )
1. सहायक लोको पायलट
रेलवे सहायक लोको पायलट जिन्हे हम ALP ( Assistant Loco Pilot) भी कहते हैं। इनका मुख्य काम लोको पायलट के साथ ट्रेन को चलाना होता हैं।।
असिटेंट लोगो पायलट ही बाद में चलकर लोको पायलट बनते हैं। जितने भी युवा RRB NTPC की तैयारी करते है उनमें से अधिकतर युवा रेलवे में ALP की ही नौकरी करना चाहते हैं।
रेलवे में असिसटेंट लोको पायलट कैसे बने
अगर आप 10 वी पास है , तो भी आप बड़े ही आसानी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी को पा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको 10 वी के साथ साथ मान्यता प्राप्त सस्थान से ITI को भी करना पड़ेगा ।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी पाने का गाइड
2. रेलवे क्लर्क
एक रेलवे क्लर्क का निम्नलिखित काम हो सकता हैं। जैसे की
- यात्रियों का टिकट बुक करना
- रेलवे के कंप्यूटर पर काम करना
- यात्रियों की शिकायते दर्ज करना
- ट्रेन कब किस प्लैटफ्रॉम पर आएगी इसकी सूचना देना |
अब कुल मिलाकर दोस्तो रेलवे क्लर्क का नौकरी एक बहुत अच्छा नौकरी पाना जाता हैं। अब वैसे तो दोस्तो रेलवे ने इस नौकरी के लिए Education Qualification 10 वी पास रखा है ।
लेकिन अगर आप 10 पास भी हैं। तो भी आप रेलवे में क्लर्क की नौकरी को पा सकते हैं। रेलवे के ऐसे बहुत सारे Zone है जहां पर रेलवे क्लर्क की नौकरी आपको 10 वी पास पर मिलती है ।
3. ट्रैक मैन
ट्रैक मैन रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों में से एक होते हैं। इनका मुख्य काम ट्रैक की मरमत करना , ट्रैक का निरीक्षण करना और पटरियों को जोड़ना होता हैं।
ट्रैक मैन रेलवे के GROUP D में आता हैं। और इस जॉब को करने के लिए आप 10 वी पास होने चाहिए और क्योंकि इस जॉब में आपको शारीरिक रूप से बहुत मेहनत करना पड़ता हैं।
इसलिए आप शारीरिक रूप से फीट भी होने चाहिए ।
4. सफाई कर्मचारी
रेलवे में सफाई कर्मचारी का जॉब एक ऐसा जॉब हैं। जिसे अनपढ़ आदमी भी कर सकता हैं।
ऐसा इसलिए दोस्तो क्योंकि रेलवे का यह जॉब अब प्राइवेट हो गया हैं। रेलवे अपने स्टेशन और ट्रेन कोच की साफ सफाई के लिए बहुत सारे ठिकेदार को टेंडर दिया है।
वह ठिकेदार चाहे तो अनपढ़ आदमी को भी काम पर रख सकते हैं। रेलवे विभाग को इन कर्मचारी से ज्यादा कुछ मतलब नहीं रहता है ।
अगर आप भी रेलवे में सफाई कर्मचारी की नौकरी को करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको मालूम करना होगा की आखिर आप जिस रेलवे स्टेशन पर जॉब करना चाहते हैं। वो किस ठिकेदार के टेंडर में आता हैं।
यह जानकारी आपको रेलवे स्टेशन पर जाकर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा । इसके बाद आपको ठिकेदार से मिलकर जॉब के बारे में पूछ ताछ करना होगा ।
अगर उस समय उसके पास कोई खाली जॉब रहेगा तो वो आपको दें देगा ,
और अगर आप जिस समय जाते है उस समय उसके पास कोई जॉब खाली नहीं रहता है। तो कोई बात नही आप उसको अपना नंबर देकर कर दीजिए कि जब कोई जॉब खाली हो तो मुझे मैसेज कीजिए ।
#5. गैंग मैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की रेलवे में गैंगमैन का काम रेलवे ट्रैक के सुरक्षा का रख रखाव करना होता हैं। गैंगमैन रेलवे ट्रैक पर पैदल घूमकर पेट्रोलिंग भी करते हैं।
अगर उन्हे ट्रैक पर किसी तरह का खामी नजर आता हैं। तो वो उसे दूर करते है ।
गैंगमैन की नौकरी अगर आप करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप 10 वी पास होने चाहिए , अगर आप 10 वी पास है तो रेलवे में हमेशा गैंगमैन की वेकेंसी निकलती हैं।
यह Group D में आता है, आप लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देने के बाद रेलवे के इस गैंगमैन जॉब को कर सकते हैं।
नोट कीजिए – तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको रेलवे के 5 ऐसे जॉब के बारे में बता दिया हैं। जिन्हे आप 10 वी कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इंडियन रेलवे के 5 ऐसे जॉब के बारे में बता दिया हैं , जिन्हें आप 10 वी कक्षा पास करने के बाद बड़े ही आसानी के साथ पा सकते हैं |
अगर हमें Future में रेलवे के किसी अन्य जॉब के बारे में मालूम पड़ता हैं , जिन्हें हम 10 वी कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं , तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |
बाकी दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी रेलवे में 10वीं पास लोगों के लिए जॉब से सबंधित कोई सवाल हैं , तो आप उसके बारे में हमसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछिए |