Bihar Vacancy 2024 : राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार ने जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, पटना में संविदा के आधार पर मैनेजर/ को-ऑर्डिनेटर, सोशल वर्कर-सह-प्रारंभिक बाल शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, आया एवं चौकीदार पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। Bihar Vacancy 2024 में कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट को प्रति माह ₹7,944/- से लेकर ₹23,170/- सैलरी दी जाएगी। पात्र अभ्यर्थी Bihar Vacancy 2024 के लिए दिनांक 18 सितंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक डाक के माध्यम से आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।
राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार, पटना के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना द्वारा मिशन वात्सलय योजना अन्तर्गत संचालित 6 वर्ष के बच्चों की देख-रेख एवं संरक्षण के जरुरतमंद को पूरा करने के लिए 44 पोस्ट पर संविदा के आधार पर भर्ती हेतु 28 अगस्त 2024 को Patna District की ऑफिशल वेबसाइट patna.nic.in पर Bihar Government Job विज्ञापन आमंत्रित किया है।
Bihar Vacancy 2024 विवरण
Post Name | No. of Post | Salary |
---|---|---|
Manager/ Co-ordinator | 04 | Rs. 23,170/- |
Social Worker | 04 | Rs. 18,536/- |
Nurse | 04 | Rs. 11,916/- |
Doctor (Part-Time) | 04 | Rs. 9,930/- |
Aaya (Female Only) | 24 | Rs. 7,944/- |
Chowkidar | 04 | Rs. 7,944/- |
बिहार वैकेंसी 2024 शैक्षणिक योग्यता क्या है?
- Manager/Co-ordinator :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/कानून या किसी अन्य सामाजिक विज्ञान में बैचलर की डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या प्रतिष्ठित संस्थान से बाल संरक्षण/परामर्श/बाल विकास में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र के साथ किसी अन्य स्ट्रीम में स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं।
- Social Worker -cum- Early Child Educator :- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/मनोविज्ञान या किसी अन्य सामाजिक विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री तथा छोटे बच्चों या कठिन परिस्थितियों में बच्चों के साथ काम करने का 1 वर्ष का अनुभव।
- Nurse :- इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान से नर्सिंग में इंटरमीडिएट या डिप्लोमा होना चाहिए। हॉस्पिटल/ स्वास्थ्य सुविधा में काम से कम एक वर्ष का अनुभव।
- Doctor :- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
- Chowkidar :- साक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम) (कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं)
- Aaya (Female Only) :- साक्षर (लिखने पढ़ने में सक्षम) (कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं)
यह भी देखें
Bihar Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा कितनी है?
Name of Post | Age Limit |
---|---|
Manager/ Coordinator | 25 to 45 years |
Social Worker | 22 to 45 years |
Nurse | up to 45 years |
Doctor | No Age limit |
Aaya (Female Only) | 20 to 45 years |
Chowkidar | 20 to 45 years |
Bihar Vacancy 2024 में आवेदन कैसे करें?
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ दिनांक 30 अगस्त 2024 से 18 सितंबर 2024 के शाम 05:00 बजे तक Speed Post अथवा निबंधित डाक द्वारा कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल, विकास भवन, गाँधी मैदान, पटना (पिन – 800001) के पते पर भेज सकते है। आवेदन पत्र अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 के (कार्यालय समय) शाम 05:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। इसके पश्चात तथा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
Address – कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल, विकास भवन, गाँधी मैदान, पटना (पिन – 800001)
निष्कर्ष : उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारा आज का आर्टिकल Bihar Vacancy 2024 समझ आया होगा कि छत्तीसगढ़ Bihar Vacancy 2024 में आवेदन कैसे करें? और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से किसी भी प्रकार की मदद मिली हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया में और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद।